एक वैचारिक परिवर्तन
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन का मुख्य कार्य समाज के सभी सामाजिक कार्यों में भागीदारी करना व साथ ही देश की आने वाली भावी पीढ़ी को प्रेरित कर एक उत्कृष्ट समाज की रचना करना है । इस विशेष कार्य का मुख्य उद्देश्य दिन प्रतिदिन देश के लोगों के दिलों की धड़कन बन रहा है व हम विभिन्न माध्यमों का सहयोग लेकर प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं । भारत गौरव पुरस्कार अवार्ड फाउंडेशन सूक्ष्म समन्वय और निष्पादन के माध्यम से उपलब्धियों पर विचार करता है । हम भारत के साथ भारत की प्रतिभाओं की कार्य क्षमता को प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से साझा कर देश को बताना चाहते हैं कि जीवन में लक्ष्य को ज़रूरत बना लेने से सफलता ज़रूर मिलती है । आज इनसे हमारे पास सीखने को कितना कुछ हैं क्योंकि जिस मुकाम पर हर व्यक्तित्व ठहर जाता है और उस मुश्किल हालत से लड़कर कोई आज अतुल्य मुकाम पर पंहुचा हैं तो उसके पीछे उसकी लगन व कितना बड़ा बलिदान है ।
भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के महासचिव व भारत टॉक्स के संस्थापक डॉ. सन्देश यादव का उद्देश्य वैचारिक परिवर्तन कर देश के युवाओं को प्रेरित करना है क्योंकि उनका मानना है कि जीवन में एम्बिशन लेकर नहीं बल्कि एक मिशन लेकर चलना चाहिए । प्रत्येक सफल व्यक्ति अपने जीवन में किसी युवा व्यक्तित्व को आगे बढ़ने में सहयोग करे तो हमारे समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होगा ।
भारत के युवाओं को आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, आशावादी और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु वर्ष 2021 में डॉ. सन्देश यादव ने इस विचार को योजनाबद्ध प्रणाली से भारत टॉक्स के रूप में आकार दिया । राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य को व्यक्तिगत प्रयासों से पूर्ण किया जा सकता क्योंकि जब तक आप लोगों को प्रेरित नहीं करेंगे आपको परिणाम नहीं मिलेगा । विचारों के माध्यम से विचारों को बदलना ही अर्थपूर्ण जीवन है क्योंकि हमारा जीवन वैसा ही बनता है जैसी हमारी सोच होती है । सही दिशा में सही सोच के साथ दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने से ही मंजिल मिलती है बस इसी कथन की वास्तविकता का बोध कराने के उद्देश्य से भारत टॉक्स की रचना की गयी ।