जम्बुद्वीपे भरतखण्डे आर्यावर्ते भारतदेशे
आपका भारत, हम सबका भारत, भविष्य का भारत...
सम्पूर्ण विश्व में सबसे प्राचीनतम, सबसे समृद्ध संस्कृति हमारी भारतीय संस्कृति है । यह हमारी संस्कृति ही है जो हमें अन्य की तुलनाओं में अधिक सुसंस्कृत और सम्मुनत बनाती है । भारतीय संस्कृति का उदात्त दृष्टिकोण ही उसे विश्व्गुरुता होने का गौरव प्रदान करता है, वह अपनी श्रेष्ठ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को अंगीकृत किये हुए न केवल हमारा मार्गदर्शन करती है अपितु हमें हमारे ‘परमवैभव’ के लक्ष्य की ओर प्रेरित भी करती है ।
प्रारम्भ से ही भारतीय संस्कृति समन्वयवादी, सशक्त एवं जीवंत रही है, जिसमें जीवन के प्रत्येक वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा आध्यात्मिक प्रवृति का का अद्भुत समन्वय पाया जाता है । वसुधैव कुटुम्बकम को सारगर्भित भारतीय विचारधारा आदिकाल से ही अपने उदार दृष्टिकोण से सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार के रूप में मानती है जहाँ शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शक्तियों का विकास सदैव मुख्य लक्ष्य होता है ।
वर्तमान में विश्व पटल पर उभरता भारत एक नया भारत है जो अपनी इच्छाशक्ति से अपनी कल्पनाओं, अपने सपनों को साकार करने की शक्ति को संचित कर रहा है क्योंकि सम्पूर्ण विश्व में सबसे युवा राष्ट्र भारत है । किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति उसकी युवा शक्ति होती है जिनमें कुछ कर गुजरने की मनोवृति होती है और वर्तमान में हमारा भारत इस शक्ति से परिपूर्ण है । परिवर्तन की नीव पर राष्ट्र निर्माण और सामाजिक उत्थान में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही है ।
आज का भारत अपने हृदय में नई ऊर्जा का संचयन कर नई शक्ति के रूप में उजागर हुआ जो अपनी संकल्प शक्ति से, आत्मनिर्भरता से अंतरिक्ष तक एक नई उड़ान ले चुका है, अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ता, संकल्प-शक्ति, समर्पण भाव और नेतृत्व क्षमता से ही आज भारत सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व कर रहा है ।
यह वह भारत है…
· जो अपने जीवन में उद्देश्य नहीं अपितु उद्देश्य से भरा जीवन रखता है ।
· जो धैर्य के माध्यम से कठिन से कठिन परिस्थिति में सफलता अर्जित करता है ।
· जो अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केन्द्रित कर सपनों का साकार करने की क्षमता रखता है ।
· जो अपनी इच्छाशक्ति से, अपने दृढ़ संकल्प से, अपने आत्मविश्वास से सम्भावनाओं को सम्भव में परिवर्तित करता हैं ।
युग परिवर्तन की दिशा में भारत के युवाओं में चरित्र निर्माण कर राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर ‘भारत टॉक्स’ के पटल पर भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन के तत्वाधान में भारत गणराज्य की युवा शक्ति को जागृत करने की दिशा में एक वैचारिक परिवर्तन का अनुपम प्रयास है ।
हमारा उद्देश्य भारत गणराज्य की बहुमुखी प्रतिभा के धनी विचारकों, अविस्मरणीय व्यक्तित्व व नवप्रवर्तकों के लिए उनके जीवन की कहानियों से उनकी मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि भारत के युवाओं को उनके उदाहरण का अनुकरण कर नव-भारत के नव-निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया जा सके ।
SPEAKERS
AWARDS
WORKSHOPS
SPONSORS
WHY JOIN BHARAT TALKS
NETWORKING
Connecting people to exchange innovative ideas and explorer new opportunities
BOOSTS PRODUCTIVITY
Enhance your skills with measures, methods, approaches to improve efficiency
SPARK CREATIVITY
Shatter old school methods, new connections building for fresh perspectives
POTENTIAL CLIENTS
Excellent time to interact with potential clients and stay in a Relationship Building Mindset
TOP SPEAKERS
Mass leaders and social influencer to share valuable insights from their life stories
AFTER PARTY
A get-to-gather between the audience, speakers as well as all the sponsors meet each other