BHARAT TALKS

एक वैचारिक परिवर्तन

भारत टॉक्स का मुख्य कार्य समाज के सभी सामाजिक कार्यों में भागीदारी करना व साथ ही देश की आने वाली भावी पीढ़ी को प्रेरित कर एक उत्कृष्ट समाज की रचना करना है । इस विशेष कार्य का मुख्य उद्देश्य दिन प्रतिदिन देश के लोगों के दिलों की धड़कन बन रहा है व हम विभिन्न माध्यमों का सहयोग लेकर प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं । भारत टॉक्स सूक्ष्म समन्वय और निष्पादन के माध्यम से उपलब्धियों पर विचार करता है । हम भारत के साथ प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से साझा कर देश को बताना चाहते हैं कि जीवन में लक्ष्य बना लेने से सफलता अवश्य मिलती है । आज हमारे पास सीखने को बहुत कुछ हैं क्योंकि जिस मुकाम पर व्यक्तित्व ठहर जाता है और उस मुश्किल हालत से लड़कर कोई आज अतुल्य मुकाम पर पंहुचा हैं तो उसके पीछे उसका परिश्रम व बलिदान है ।

भारत टॉक्स के संस्थापक डॉ. सन्देश यादव का उद्देश्य वैचारिक परिवर्तन कर देश के युवाओं को प्रेरित करना है क्योंकि उनका मानना है कि मनुष्य के जीवन में उद्देश्य नहीं अपितु उद्देश्य से भरा जीवन होना अति आवश्यक है । प्रत्येक सफल व्यक्ति अपने जीवन में युवा व्यक्तित्वों को आगे बढ़ने में सहायता करे तो हमारे समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होगा व हमारे युवा विश्व में सदैव बुलंदियों की तरफ अग्रसर रहेंगे ।

भारत के युवाओं को आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, आशावादी और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु वर्ष 2023 में डॉ. सन्देश यादव ने इस विचार को योजनाबद्ध प्रणाली से भारत टॉक्स के रूप में आकार दिया । राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य को व्यक्तिगत प्रयासों से पूर्ण किया जा सकता क्योंकि जब तक आप लोगों को प्रेरित नहीं करेंगे आपका उद्देश्य सफल नहीं होगा ।

विचारों के माध्यम से विचारों को बदलना ही अर्थपूर्ण जीवन है क्योंकि हमारा जीवन वैसा ही परिवर्तन लेता है जैसी हमारी सोच होती है । सही दिशा में सही सोच के साथ दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने से ही नहीं मंजिल मिलती अपितु वास्तविकता का बोध कराने हेतु भारत टॉक्स की रचना की गयी ।

BHARAT TALKS

MEET OUR TEAM

Team

Dr. Sandesh Yadav

Founder & CEO
Team

Ms. Payal Yadav

Manager (HR)
Team

Mr. Sumit Rana

Content Writer